जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना ना करना
जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना ना करना
ख्वाहिशों का समुंदर उफान मार रहा है
न जाने कितने मोड़ आयेंगे
ईश्वर की हर रचना सर्वोत्तम है
जीवन में कभी किसी ने अपनी तुलना ना करना।
हमें सुंदर तन,सुंदर मन दिया है प्रभु जी ने
इस पर अभिमान कभी मत करना
किसी कला में चाहे कितना भी निपुण हो जाओ
जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना ना करना।
पल पल में लोगों का रंग बदलना
हमकों समझ में नही आता है
किसी के जज्बातों से खेलकर कभी न मुस्कुराना
जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना ना करना।
इरादों से तुम, क्यों न हो जाओ बेहद बुलंद
और कर लें तू दुनिया को अपनी मुट्ठी में
अगर अपनी जीवन को धन्य बनाना है तो
जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना ना करना।
ये जिंदगी भी बड़ी अजीब है सज्जनों
कभी ढेरों गम तो कभी ढेरों खुशियां देती है
सभी का अपनी अपनी अहमियत है
जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना ना करना।
अजब ही खेल दिखाता है वक्त
हमें समझ में क्यों नही आता है
दुनिया वाले तो बहुत कुछ बोलते है,पर
जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना ना करना।
नूतन लाल साहू
Mohammed urooj khan
16-Apr-2024 10:39 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Gunjan Kamal
08-Apr-2024 08:08 PM
👏🏻👌🏻
Reply
Varsha_Upadhyay
07-Apr-2024 10:01 PM
Nice
Reply